Gorakhpur News

गोरखपुर:चौरीचौरा में टैंकरों से हो रही थी डीजल की चोरी, छापा मारा तो पकड़ा गया खेल – Diesel Being Stolen From Tankers In Chaurichaura Game Caught When Raided

विस्तार


गोरखपुर जिले में चौरीचौरा इलाके के सतहवा में बैतालपुर डिपो के टैंकरों से डीजल चोरी की जा रही थी। मंगलवार को एसडीएम प्रशांत वर्मा, एएसपी मानुष पारीक और प्रशिक्षु सीओ ओंकार दत्त त्रिपाठी ने छापा मारा तब मामला पकड़ में आया। टीम को वहां से चोरी हुआ डीजल, तीन डीजल टैंकर, एक बोलेरो, एक बाइक और टैंकरों से डीजल निकालने का उपकरण भी बरामद हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर-देवरिया मार्ग स्थित चौरी गांव के सतहवा में टैंकरों से डीजल की चोरी की जानकारी प्रशासन को मिली। इस पर एसडीएम प्रशांत कुमार व एएसपी मानुष पारीख दोपहर में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां टैंकरों से डीजल चोरी की जा रही थी। टीम को देकर डीजल चोरी करने वाले भागने लगे। टीम ने एक डीजल टैंकर चालक को पकड़ लिया है।

इसे भी पढ़ें: खून देने वाले मजदूर का नाम रिकॉर्ड से गायब, बीआरडी के 4 स्टाफ घेरे में

एसडीएम ने बताया कि बरामद वस्तुएं निरीक्षक चौरीचौरा इंद्रेश तिवारी को सुपुर्द कर अगली कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। चर्चा है कि यहां लंबे समय से टैंकरों से डीजल व पेट्रोल चुराकर सस्ते दाम पर बेच दिया जाता था। एसडीएम ने कहा कि डीजल चोरी के धंधे में जिन लोगों की भी संलिप्तता है, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button