Gorakhpur News

गोरखपुर:स्मैक धंधेबाज सुधीर व उसकी बहन गिरफ्तार, दोनों पर हो चुकी की है गैंगस्टर की कार्रवाई – Smack Peddler Sudhir And His Sister Arrested In Gorakhpur

Smack peddler Sudhir and his sister arrested in gorakhpur

पुलिस की गिरफ्त में सुधीर निषाद और उसकी बहन माला।
– फोटो : X @Gorakhpurpolice

विस्तार


गोरखपुर शहर के अमरूतानी में स्मैक के धंधे को संभालने वाली मंजू की बेटी माला निषाद और उसके भाई सुधीर निषाद को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। दोनों लंबे समय से स्मैक के धंधे से जुड़े हैं।

बीते दिनों पुलिस ने इन दोनों पर डीएम से अनुमोदन के बाद गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। तभी से पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी। पुलिस रिकॉर्ड में सुधीर पर 16 तो वहीं उसकी बहन माया पर 19 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों अमरूतानी के चकरा अव्वल में घर बनवाकर रहते हैं।

एसओ राजेंद्र सिंह के मुताबिक, सुधीर, उसकी बहन, पत्नी, मां व भाई सभी स्मैक की खरीद-फरोख्त करते हैं। सब मिलकर से घर से ही नशे का धंधा करते हैं। गैंग की लीडर सुधीर की मां मंजू देवी है। गैंग के सदस्य सुधीर, उसकी बहन माला देवी आदि है। साथ ही बुनियादी लाभ हेतु व्यक्तियों को डराते धमकाते हैं।

इसे भी पढ़ें: जमीन बेचने से नाराज हुआ बेटा, मौसेरे भाई संग मिलकर पिता के हत्या की कोशिश की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button