Gorakhpur News

गोरखपुर में बत्ती गुल:बेतहाशा बिजली कटौती से जूझे शहरवासी, उमस भरी गर्मी में बार-बार ट्रिपिंग ने बढ़ाई बेचैनी – Repeated Tripping In Humid Heat Increased Restlessness In Gorakhpur

Repeated tripping in humid heat increased restlessness in Gorakhpur

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock

विस्तार


उमस भरी गर्मी में बिजली की बेतहाशा कटौती और लोकल फाल्ट से शहरवासी तड़प उठे। मोहद्दीपुर, हुमायूंपुर, इलाहीबाग, बिछिया सहित कई इलाकों में शनिवार की पूरी रात बिजली गुल रही। रविवार को भी पूरे दिन बिजली बार-बार ट्रिप करती रही। शाम को भी कई मुहल्लों में बिजली का संकट बना रहा। मानबेला में हाईटेंशन तार के टूटने से सात घंटे तक राप्तीनगर और शाहपुर इलाके में बिजली गुल रही। बिजली के न रहने से लोगों को पानी के संकट से भी जूझना पड़ा। रविवार को छुट्टी के दिन का आनंद नहीं उठा पाए, लोगों की पूरी दिनचर्या प्रभावित हो गई।

जानकारी के मुताबिक रसड़ा ट्रांसमिशन में 500 एमवीए के ट्रांसफाॅर्मर में तकनीकी खामी आने से शनिवार रात 1 से 1:37 बज तक बिजली आपूर्ति बंद रही। इससे मोतीराम अड्डा ट्रांसमिशन से आपूर्ति का संकट हो खड़ा गया। जब आपूर्ति बहाल की गई तो मोहद्दीपुर ट्रांसमिशन में तकनीकी खराबी से कई बिजली उपकेंद्रों की आपूर्ति प्रभावित हो गई। हुमायूंपुर और इलाहीबाग इलाके में पूरी रात बिजली आपूर्ति ठप रही। मोहद्दीपुर के बिछिया फीडर इलाके में भी रात भर लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ा। रविवार सुबह से ही बार-बार बिजली ट्रिप कर जा रही थी।

वहीं, रविवार को मोहद्दीपुर ट्रांसमिशन में तकनीकी सुधार काम किया गया। इसके चलते भी लोगाें को दिक्कतें हुईं। रविवार को पूरे दिन शहर के आधे इलाके में बिजली आपूर्ति की दिक्कत बनी रही। अभियंताओं ने बताया कि मोतीराम अड्डा ट्रांसमिशन की लाइन प्रभावित होने पर मोहद्दीपुर न्यू और मोहद्दीपुर पुराने ट्रांसमिशन के बिजली उपकेंद्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक इससे जुड़े बिजली घरों की आपूर्ति गुल रही। इस दौरान विश्वविद्यालय, तारामंडल, मोहद्दीपुर, टाउनहाल, जीडीए, बक्शीपुर इलाके में लोगों को बिजली का संकट झेलना पड़ा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button