ट्रेलर के टक्कर से यात्रियों से भरी बस पलटी, 11 लोगों की मौत 12 से अधिक घायल

Rajasthan: भरतपुर से एक दर्दनाक हादसे की ख़बर सामने आई है। यह हादसा आज यानी बुधवार की सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर घटित हुआ है। दरअसल, ट्रक के टक्कर से यात्रियों से भरी बस के पलट जाने के कारण 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में 12 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। इस हादसे से मौके पर हड़कंप मचा हुआ है।
विस्तार से पढ़ें-
पुलिस के अनुसार बस भावनगर से मथुरा जा रही थी। सुबह भरतपुर-आगरा हाईवे पर अचानक बस खराब हो गई। ड्राइवर और उसके साथी समेत अन्य यात्री भी बस से उतर गए। ड्राइवर और उसके साथी बस को सही कर रहे थे कि इसी दौरान पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी और बस किनारे खड़े लोागों को कुचलते निकल गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों के ड्राइवर ने सड़क पर पड़े बेसुध लोगों को देखा तो पुलिस को कॉल किया और एम्बुलेंस को बुलाया। सभी के शवों को भरतपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
वृंदावन दर्शन को जा रहे थे यात्री
बता दें कि हादसा इतना भीषण था कि धमाके की आवाज दूर-दूर तक पहुंची। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े चले आए और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर नदबई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों और मृतकों को आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचाया। जानकारी मिली है कि गुजरात के भावनगर से प्राइवेट बस में सवार होकर यात्री मथुरा वृंदावन के दर्शन करने के लिए आ रहे थे कि हंतरा पुल के पास इनकी बस खराब हो गई। बस खराब होने के बाद कुछ यात्री बस के नीचे उतर कर खड़े हो गए और कुछ यात्री बस में ही बैठे थे। इतने में ही तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने उनकी बस में टक्कर मार दी।
घायनों के उपचार को लेकर प्रशासन ने दिए निर्देश
फिलहाल, पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच करने में लगी हुई है। सूचना पर भरतपुर जिला कलेक्टर लोक बन्धु RBM अस्पताल पहुंचे हैं। घायलों के उपचार को लेकर अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए हैं। घटनास्थल पर एसपी मृदुल कच्छावा ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: पहले हत्या, फिर पेट्रोल डालकर जलाया शव, रूपए वसूलने निकली थी महिला