Gorakhpur News

फूड पार्क:अब रामगढ़ताल पर पर्यटन के साथ लेंगे जायके का आनंद, 60 प्रतिशत काम पूरा – Food Park Now Enjoy Flavors With Tourism At Ramgarhtal

Food Park Now enjoy flavors with tourism at Ramgarhtal

रामगढ़ताल किनारे चल रहा फूड पार्क का निर्माण कार्य।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


गोरखपुर में शहरवासियों के लिए रामगढ़ताल अब और ज्यादा आकर्षण का केंद्र होगा। इसके लिए जीडीए की ओर से एनेक्सी भवन की लेन में 2.30 एकड़ में फूड पार्क बनाया जा रहा है। इसमें 22 दुकानों का निर्माण कार्य जारी है। पार्क बन जाने के बाद लोग यहां पर्यटन के साथ जायके का भी आनंद उठा सकेंगे। उम्मीद है कि अगले माह तक फुड पार्क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जीडीए अधिकारियों का कहना है कि करीब 60 फीसदी काम हो चुका है। अक्तूबर के पहले हफ्ते में इसे आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।

रामगढ़ताल किनारे एनेक्सी भवन के सामने से लेकर चंपा देवी पार्क के नजदीक फूड पार्क विकसित किया जा रहा है। पर्यटकों को लुभाने के लिए इसे तैयार कराया जा रहा है। इसका काम करीब 60 फीसदी पूरा हो चुका है। फूड पार्क में दुकानों को लीज पर दिया जाएगा। यहां स्थानीय लोगों के साथ ही बड़े ब्रांड भी अपना आउटलेट खोल सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: छात्रवृत्ति के बलबूते ही पढ़ सका, बीएड में नहीं मिली तो मां ने बेचे गहने

इससे करीब तीन सौ लोगों को रोजगार मिल जाएगा। पार्क में 50 फीसदी हरियाली का ध्यान रखते हुए हर्बल पार्क भी विकसित किया जा रहा है। सुबह टहलने के अलावा लोग योगा पार्क में योग कर सकेंगे। इसके अलावा इस पार्क में एक खूबसूरत तालाब भी होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button