AajTaK

फ्लाइट में बैठे यात्री ने की ऐसी शिकायत, सामान समेत बाहर निकाला गया- VIDEO वायरल – man fight arguing with cabin crew member in flight then thrown out watch viral video tstsh

मेट्रो और लोकल ट्रेंस के साथ ही फ्लाइट्स में भी बवाल होना कोई नई बात नहीं है. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जिसमें एक यात्री और क्रू मेंबर की लड़ाई हो गई. बात इतनी बढ़ी की यात्री को फ्लाइट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें यात्री स्टोरेज स्पेस को लेकर बहस कर रहा होता है. जहां सामान रखा जाता है. ये जगह सीट के ऊपर होती है.
 
तभी क्रू मेंबर उसे चुप होने के लिए कहता है लेकिन वो उनकी एक नहीं सुनता. इसके बाद भी वो बोलना जारी रखता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाद में क्रू की महिला सदस्य उसे कुछ बोलती है. जिसके बाद उसे फ्लाइट से जाते हुए देखा जा सकता है. एक अन्य यात्री ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया. और उसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट पर शेयर कर दिया. जिसके बाद ये वायरल हो गया.

यह भी पढ़ें- दौड़ते हुए सीने से जा लगी… 7 साल बाद भाई से मिली महिला, इमोशनल कर देगा ये VIDEO

दूसरे यात्री की कर रहा था शिकायत

झगड़ने वाले यात्री को वीडियो में पीले रंग की टी-शर्ट पहने देखा जा सकता है. वो ओवरहेड स्पेस को लेकर बहस कर रहा था. किसी अन्य यात्री ने वहां अपना सामान रख दिया था. शख्स बोलता है, ‘इस व्यक्ति ने अपना सामान यहां रख दिया है, अब हमारे पास जगह नहीं है. उसने कोई जगह नहीं छोड़ी.’ जब क्रू मेंबर उसे चुप होने को कहता है, तो यात्री बोलता है कि ‘अपनी उंगली मेरी तरफ मत करो. एक बार और की तो मैं पुलिस को फोन कर दूंगा.’ फिर एक महिला क्रू मेंबर आती है. उसके बाद शख्स अपना सामान लेकर बाहर की तरफ जाते देखा जा सकता है.

वीडियो पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे लोग

रेडिट पर वीडियो को अपलोड करने वाले शख्स ने कहा कि बाहर निकाले गए यात्री के चार बैग ऊपर रखे थे. वो साथी यात्री पर नस्लवादी टिप्पणी कर रहा था. हालांकि ऐसी कोई टिप्पणी वीडियो में रिकॉर्ड नहीं दिख रही है. इस वीडियो को रेडिट पर 1.2 हजार से अधिक अपवोट मिले हैं. जबकि एक हजार से अधिक लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button