यातायात माह :तीन हफ्ते बीतने को, नहीं जग सकी जागरूकता की अलख – Lost 70 Thousand Due To Loan

रैली, प्रतियोगिता, स्लोगन-पोस्टर के जरिये करना था जागरूक, दिखावे भर की रह गई कवायद
संवाद न्यूज एजेंसी
बस्ती। यातायात माह के तीन हफ्ता गुजरने वाला। मगर, यातायात के नियमों को लेकर जागरूकता फैलाने की असरदार कोशिश अब तक नहीं दिखी। दिखावे के लिए कभी-कभार वाहनों की चेकिंग और चालान भले किया जा रहा हो, लेकिन जागरूकता माह की मूल भावना से जिम्मेदारों का दूर-दूर तक वास्ता नहीं दिख रहा है। इस माह में परिवहन विभाग व याताया पुलिस को रैली, प्रतियोगिता, स्लोगन पोस्टर के जरिये लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करना था। ऐसी कोई कोशिश यहां नहीं दिख रही है। सब कुछ कागज में चल रहा है।
रोड पर दौड़ रहे डग्गामार वाहनों पर नकेल नहीं कसा जा रहा है। इससे रोज कोई न कोई हादसा हो रहा है। लोग बिना हेलमेट लगाए उल्टी साइड तीन लोगों का बैठाकर अक्सर फर्राटा भरते देखे जा रहे हैं। चौराहों पर खड़े यातायात पुलिस के जिम्मेदार इन वाहनों का निहारते रहते हैं। यातायात नियमों को तोड़कर रोड़ पर दौड़ते वाहन यातायात माह का मखौल उड़ा रहे हैं। पुलिसकर्मियों के सामने ही बाइक चालक बिना हेलमेट और फोर व्हीलर के चालक बगैर सीटबेल्ट लगाए प्रमुख चौराहों से होकर धड़ल्ले से गुजर रहे हैं।
…
नाम मंडल मुख्यालय, जिम्मा टीएसआई पर
वैसे मंडल मुख्यालय पर ट्रैफिक इंसपेक्टर का पोस्ट है, लेकिन किसी टीआई यानी यातायात निरीक्षक की नियुक्ति नहीं हो सकी है। शहर की यातायात व्यवस्था देखने के लिए टीएसआई को जिम्मा सौंपा गया है। यहां पर तीन मार्च 2021 को यातायात एसआई कामेश्वर सिंह की तैनाती की गई थी। 32 महीने से अधिक समय से वह जैसे-तैसे दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं। पोस्टिंग की शुरुआत में वह कुछ सक्रिय रहे, लेकिन अब उनकी रुचि नहीं दिख रही। जबकि उनके साथ यातायात पुलिस के 65 जवानों की भारी भरकम टीम है।
…
कोट
अभियान के प्रचार-प्रसार व प्रवर्तन और शैक्षणिक के लिए बृहस्पतिवा को यातायात कार्यालय में बैठक की गई है। शेष बचे यातायात माह में जनजारुकता चलाने और इन्फोर्समेंट की कार्रवाई के निर्देश यातायात पुलिस कोदिए गए हैं।
-विनय सिंह चौहान, सीओ ट्रैफिक बस्ती