Lucknow News
लखनऊ :गोमतीनगर की महिला ने खरीदी डायमंड वाली 2.5 लाख की राखी – Lucknow News

लखनऊ। राजधानी में बुधवार को भी राखी की खरीदारी जारी रही। गोमतीनगर निवासी एक महिला ने अपने भाई के लिए हीरा जड़ी राखी खरीदी, जिसकी कीमत 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है। सराफा कारोबारी अमृत जैन ने बताया कि इस राखी को विशेष ऑर्डर पर तैयार किया गया। वहीं, सराफा कारोबारी व ज्वैलरी डिजाइनर श्रुति केसरवानी कहती हैं, जो बहनें अपने भाई को उपहार देना चाहती हैं, उनके लिए हीरा जड़ी राखी अच्छा विकल्प है। इनकी कीमत 10 हजार रुपये से शुरू हो जाती है।
7.46 तक सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त…
बृहस्पतिवार को सुबह 07.46 बजे तक राखी बांधने का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त है। हालांकि, ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि बृहस्पतिवार को उदयातिथि होने की वजह से दिन भर राखी बांधी जा सकती है।