Amarujala

वाराणसी में बिजली का हाल:यहां तो कागज पर फुल, हकीकत में घंटों रहती गुल, कई इलाकों में आपूर्ति व्यवस्था बदहाल – Electricity Condition In Varanasi It Is Full On Paper But Reality Of Power Cut For Hours

Electricity condition in Varanasi it is full on paper but reality of power cut for hours

वाराणसी में बिजली कटौती
– फोटो : फाइल

विस्तार


वाराणसी में बिजली की आपूर्ति व्यवस्था एक बार फिर चरमरा गई है। शहरी क्षेत्र में हो रही कटौती ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है। शहर के ऐसे कई इलाके हैं, जहां पांच से छह घंटे तक कटौती हो रही है। कागज पर तो 24 घंटे बिजली मिल रही है, लेकिन हकीकत में कटौती की वजह से घरों में अंधेरा है। घरों में बिजली के उपकरण शोपीस बन कर रह गए हैं। पानी की टंकी भी नहीं भरा पा रही है।

उपकेंद्रों पर पूछने पर कही तारों का टूटना बताया जा रहा है तो कहीं ट्रांसफार्मर जलने की वजह से कटौती हो रही है। सबसे अधिक समस्या रात में हो रही है। शहर में अस्सी, नरिया, मंडुवाडीह, चेतगंज, भुल्लनपुर सहित अन्य काॅलोनियों में खूब बिजली कट रही है। यहां लोग उपकेंद्रों पर फोन कर जर्जर तार बदलने की मांग भी कर रहे हैं।

जिले में 600 से 680 मेगावाट हो रही है खपत

अधीक्षण अभियंता विनीत रस्तोगी का कहना है कि जिले में इस समय 600 से 680 मेगावट बिजली की खपत हो रही है। जहां तक बिजली मिलने की बात है तो वाराणसी 24 घंटे आपूर्ति वाला जिला है। यहां पर्याप्त बिजली मिल रही है। इस साल का अधिकतम खपत जून महीने में 720 मेगावाट रहा है। अगर सितंबर महीने की बात करें तो एक सितंबर को 677 मेगावाट और दो सितंबर को भी करीब 680 मेगावाट खपत रही। बिजली की जितनी खपत हो रही है, उसकी निरंतरता बनाए रखने का पूरा प्रयास किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button