हिंदी खबर

वो पढ़ने आई थी, फांसी के फंदे पर झूल गई

लखीसराय जिले के मसौढ़ा गांव से एक लड़की जमुई के पॉलीटेक्निक कॉलेज पढ़ने को आती है। सिर्फ तीन दिन बीतते हैं और वो कॉलेज हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगा लेती है। घटना से कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया तो वहीं परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं लेते। लड़की अपनी मौत से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखती है जो कि पुलिस को मिला है। लेकिन उसमें क्या लिखा है अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पढ़ने में दिक्कत की कहकर चली गई थी अकेले कमरे में

तीन दिन पहले हॉस्टल में रहने आई पॉलिटेक्निक छात्रा शालिनी कुमारी (18) फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। कॉलेज प्रशासन ने उसे कमरा नंबर 306 अलॉट किया था। उस कमरे की व्यवस्था ठीक नहीं होने की वजह से उसे छात्रावास प्रबंधक ने तत्काल रूम नंबर संख्या 210 में अन्य लडकियों के साथ रहने को कहा। पढ़ाई करने में दिक्कत होने की बात कह कर वह मंगलवार को अकेले कमरा नंबर 404 में रहने चली गई। वहीं उसकी पंखे से झूलती लाश मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ेः‘मोदी भारतमाता के रक्षक, I.N.D.I.A. गठबंधन सनातन का विनाशक’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button