हिंदी खबर

शराब के पैसे ना देने पर बाप ने की पुत्र की हत्या, कुल्हाड़ी से किया गर्दन अलग

Haryana: पलवल जिले के गदपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिता पुत्र के रिश्तों को तार तार कर देने का मामला सामने आया है। जहां एक पिता ने शराब के पैसे ने देने पर अपने पुत्र की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। इस घटना से लोगों के बीच खौफ का माहौल है।

शराब पीने के कारण पूरा परिवार था परेशान

डीएसपी हेडक्वार्टर पलवल शाकिर हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव कलवाका निवासी जमशेद ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके तीन भाई और तीन बहनें हैं। सभी की शादी हो चुकी है। उसका बड़ा भाई नवाब मजदूरी करता था और अपने बच्चों के साथ गांव में ही रहता था। उसके पिता भोवल शराब पीने के आदी हैं। उनके शराब पीने की आदत से पूरा परिवार परेशान रहता है। वे आए दिन शराब पीने के लिए रुपयों की मांग करते थे और रुपये न देने पर झगड़ा करने पर उतारू हो जाते थे।

फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जुटाए साक्ष्य

रविवार शाम को भी रुपयों को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। रात के समय नवाब प्लॉट पर चारपाई पर सोया हुआ था। रात के करीब ढाई बजे उसके पिता भोबल ने सोते हुए नवाब की गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद भोबल मौके से फरार हो गया। सुबह अन्य परिजन प्लॉट पर पहुंचे तो नवाब को चारपाई पर लहूलुहान अवस्था में पाया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल में भिजवाया व पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।

24 घंटे के अंदर हुई गिरफ्तारी

डीएसपी हेडक्वार्टर में आगे बताया कि मामले में थाना गदपुरी अंतर्गत चौकी धतीर प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने कड़ी मेहनत करते हुए आरोपी पिता भोबल उपरोक्त को गांव सहराला के जंगल से 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद हेतु आरोपी को पेश अदालत करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Haryana: नूंह में 17 साल की लड़की के साथ गैंगरेप, बेहोशी की हालत में नोचते रहे दरिंदे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button