‘सखी सैया तो खूब ही कमात है…’, महंगाई को लेकर AAP सांसद राघव चड्ढा का केंद्र पर निशाना

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सासंद राघव चड्ढा ने बुधवार (13 सितंबर) को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राघव चड्ढा ने एक फिल्म गाने से शुरुआत करते हुए कहा कि सखी सैया तो खूब ही कमात है, महंगाई डायन खाये जात है। ये गाना आज देश की आधी से ज्यादा आबादी के कानों में गूंज रहा है। मोदी सरकार में महंगाई जानलेवा है। दवाई से लेकर पढ़ाई तक सब महंगा हो गया है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने जिन चीज़ों पर कभी टैक्स नहीं लगाया, उन आटा, दाल, चावल, दूध, दही पर मोदी सरकार ने टैक्स लगा दिया है।
इस महंगाई के आलम में यदि कोई एक राज्य है, जो इस महंगाई के आक्रमण से बचा है, उस राज्य का नाम दिल्ली है। ये मैं नहीं कह रहा बल्कि सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें ये बताया गया है कि राष्ट्रीय स्तर पर औसत महंगाई 6.83% है और दिल्ली में 3% है, जोकि आधे से भी कम है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ढाल बनकर मोदी सरकार के बाण रोके हैं।
जब 2014 में Modi सरकार बनी थी तब पेट्रोल 55 रुपए लीटर मिलता था। अब आज 100 रुपए लीटर मिलता है। तब डीजल 45 रुपए लीटर मिलता था। आज 90 रुपए लीटर मिलता है। दूध 35 रुपए लीटर मिलता था। आज 60 रुपए लीटर मिलता है। गैस सिलेंडर 400 रुपए का था। आज 1100 रुपए का है। केंद्र सरकार ने महंगाई को डबल,ट्रिपल करने का काम किया, जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।
ये भी पढ़ें: G20 बैठक के बीच भारत और इंडिया को लेकर फिर छिड़ा विवाद , AAP नेता राघव चड्ढा बोले..