Gorakhpur News

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो:बोनट पर बैठ खिलौना असलहा से रील बनाना पड़ा महंगा, 14 हिरासत में – Video Viral On Social Media During Making Reel With Toy Gun Sitting On Bonnet

video viral on social media during Making reel with toy gun sitting on bonnet

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


गोरखपुर में हाईवे पर स्कार्पियो के बोनट पर बैठकर हाथ में खिलौना असलहा लेकर रील बनाना व उसे वायरल करना युवकों को महंगा पड़ गया। गीडा पुलिस ने पहचान कर सभी 14 युवकों को हिरासत में ले लिया। बाद में पुलिस ने सभी का शांतिभंग में चालान कर दिया।

गीडा के थानेदार रतन पांडेय ने बताया कि सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें कुछ युवक एक गाड़ी के बोनट पर बैठकर हाथ में असलहा लिए थे। जांच में पता चला कि असलहा असली नहीं बल्कि खिलौना था।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं के ऑटो में मारी टक्कर, एक की मौत

पुलिस ने वायरल वीडियो से पहचान कर सभी 14 युवकों अभिषेक सरगम, विनोद मौर्य, प्रमोद मौर्य, लवकुश साहनी, सुभाष निषाद, पवन त्रिपाठी, अक्षय पाल, दिनेश प्रसाद, अर्जुन पाल, अजय पाल, राजन पाल, राकेश निषाद व चौथी को हिरासत में लिया। उनके पास से लाइटर नुमा पिस्टल (खिलौना) बरामद किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button