हाईकोर्ट की टिप्पणी :चंदन और चंद्रमा से ज्यादा शीतल होता है एक अच्छा दोस्त, पढ़ें क्या है पूरा मामला – High Court Comment A Good Friend Is Cooler Than Sandalwood And Moon


इलाहाबाद हाईकोर्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इलाहाबाद हाईकोर्ट का कहना है कि राजनीति में कोई स्थायी दोस्त और दुश्मन नहीं होता। राजनीतिक कटुता से बेहतर है अच्छी दोस्ती कायम रखना। एक अच्छा मित्र चंदन और चंद्रमा दोनों से ही ज्यादा शीतल होता है। हाईकोर्ट ने इस टिप्पणी के साथ बिजनौर के सांसद रहे कुंवर भारतेंद्र सिंह के खिलाफ भाजपा नेता राजेंद्र कुमार की चुनाव याचिका खारिज कर दी। 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पहले राजेंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाया था। नामांकन के बाद उनका टिकट काट दिया गया था।
भाजपा नेता राजेंद्र कुमार ने कुंवर भारतेंद्र सिंह के भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आपत्ति की थी। इसके खिलाफ राजेंद्र कुमार ने नौ साल पहले हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। मंगलवार को न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी की कोर्ट ने इस मामले में सुनाए फैसले में दोस्ती को संदर्भित एक श्लोक का भी उल्लेख किया। कहा, चंदनं शीतलं लोके, चंदनादपि चंद्रमाः। चंद्रचंदनयोर्मध्ये शीतला साधुसंगतिः।