Bhaskar News
All India Cooperative Week going on in Annexe Building | वित्त मंत्री बोले- अर्थव्यवस्था को ट्रिलियन बनाने के लिए सहकारी क्षेत्र का योगदान, सहारा में जमा हैं लोगों का हजारों करोड़

गोरखपुर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एनेक्सी भवन में चल रहा अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह।
यूपी कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के तत्वावधान में 70वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन में मनाया जा रहा है। सोमवार को कार्यक्रम के पहले दिन ’सहकारी समितियों के डिजिटलीकरण के लिए प्रौद्योगिकी का अंगीकरण एवं उन्नयन’ सब्जेक्ट पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान चीफ गेस्ट और प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सहकारी क्षेत्र की स्थिति कुछ समय पहले अच्छी नहीं थी। लोगों का विश्वास इसमें कम होता जा रहा था।
सहारा में लोगों के हजारों करोड़ जमा