Lucknow News

Amethi News:घोसी उपचुनाव पर कांग्रेस की नजर, टीम कर रही प्रचार – Congress’s Eye On Ghosi By-election, The Team Is Campaigning

Congress's eye on Ghosi by-election, the team is campaigning

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते अजय राय।

संवाद न्यूज एजेंसीजगदीशपुर (अमेठी)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को मुसाफिरखाना में दावा किया कि घोसी उपचुनाव पर हमारी पूरी नजर है। प्रदेश स्तर से लेकर आसपास के जिलों के सभी हमारे नेता घोसी में प्रचार कर रहे हैं। वहां के प्रभारी से लेकर अन्य नेता मैदान में डटे हैं। गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़ सहित अन्य जिलों के नेता घोसी में कैंप कर रहे हैं। वह खुद सभी नेताओं से फोन पर संपर्क में बने हुए हैं। खुद के प्रचार के सवाल पर कहा कि वहां के प्रभारी व कैंप कर रहे नेताओं ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि स्थिति मजबूत है।

रविवार को लखनऊ जाते समय मुसाफिरखाना के ब्लाॅक अध्यक्ष राजीव ओझा के आवास पर कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने लखनऊ में केंद्रीय मंत्री के बेटे के आवास पर हुई घटना के मामले को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए। उन्होंने पूरे मामले की जांच कराने व केंद्रीय मंत्री की बर्खास्तगी के साथ मुकदमा दर्ज कर मंत्री व उनके बेटे को गिरफ्तार करने की मांग की।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रियंका गांधी की जहां भी इच्छा होगी, वहां से पूरी ताकत के साथ कांग्रेसी मैदान में उतरेंगे। वाराणसी की जनता की मांग है कि प्रियंका गांधी चुनाव लड़े। अमेठी की जनता की मांग है कि राहुल गांधी यहां से लड़े। कांग्रेसी तैयार हैं, मजबूती के साथ चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने वन टाइम, वन इलेक्शन का पहले प्रारूप आने दीजिए, लेकिन, सरकार जिस एजेंडे को ला रही है, इससे संघीय ढांचा ध्वस्त हो जाएगा। पूरे लोकतंत्र को खत्म करने का काम सरकार कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने मिशन 2024 को लेकर अपना रोडमैप तैयार होने का दावा किया है। कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस ने बेहतर काम किया है। वोट प्रतिशत बढ़ा है। हम पूरी तैयारी के साथ मिशन 2024 को लेकर मैदान में उतर रहे हैं। कार्यक्रम में उन्होंने कुछ लोगों को सम्मानित किया।

इससे पहले कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक, फरहान वारसी, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, अरविंद चतुर्वेदी, ममता आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button