Amethi News:फाॅल्ट सही करते समय मजदूर की मौत, प्रदर्शन – Worker Dies While Repairing Fault, Protest


श्रमिक की मौत पर प्रदर्शन करते लोग।
जायस(अमेठी)। हटवा स्थित विद्युत उपकेंद्र परिसर में 11 हजार लाइन के पोल पर चढ़ कर फाॅल्ट सही करते समय दिहाड़ी श्रमिक की गिर कर मौत हो गई। परिजन व ग्रामीणों ने उपकेंद्र परिसर में शव रख प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सूचना के बाद भी जेई व एसडीओ मौके पर नहीं आए तो आक्रोश बढ़ गया। पत्नी की तहरीर पर लाइन सही करते समय करंट से मौत होने केस दर्ज किया। तहसीलदार की ओर आर्थिक सहायता का भरोसा दिलाते हुए आक्रोशित परिजन शांत हुए।
जायस थाने के मौलवी खुर्द गांव निवासी सहदेव (27) हटवा उपकेद्र में तैनात संविदा लाइन मैन के साथ पर चढ़ कर फाल्ट सही कर रहा था। तभी वह करंट की चपेट में आने से पोल से गिर गया। सहदेव की मौके पर ही मौत हो गई। इधर, सहदेव की मौत के बाद लाइनमैन समेत अन्य स्टाफ मौके से फरार हो गए। सहदेव के मौत की सूचना गांव पहुंची तो बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन उपकेंद्र पहुंच गए।
परिजनों व ग्रामीणों ने उपकेंद्र परिसर में ही शव रख प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। ग्रामीण लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने व पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने के साथ पाॅवर कार्पोरेशन के अफसरों को बुलाने की जिद पर अड़ गए। एसओ देवेंद्र सिंह ने काफी कोशिश की लेकिन, परिजन न तो मानने को तैयार हुए और न ही शव को कब्जे में देने को तैयार हुए।
तहसीलदार अभिषेक यादव ने परिजनों को आर्थिक मदद का भरोसा दिलाते हुए शांत कराया। परिजनों के शांत होने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच व कार्रवाई में जुटी है। एसओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि पत्नी लक्ष्मी ने तहरीर दी है। पति दिहाड़ी श्रमिक के तौर पर काम करता था। लाइन सही करते समय करंट लगने से मौत का केस दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व जांच के बाद पूरे प्रकरण में नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
दिया था शटडाउन
एसएसओ फुकरान ने बताया कि संविदा लाइनमैन के साथ सहदेव बुधवार को उपकेंद्र आया था। फाल्ट सही करने के लिए शटडाउन भी लिया। नियमानुसार शटडाउन दिया भी गया। उपकेंद्र से आपूर्ति बहाल नहीं हुई है। शायद कही अन्य स्थान पर फाल्ट या लाइन टच से तार में करंट आ गया, जिससे दुर्घटना हो गई।
विभाग का नहीं था कर्मी
अवर अभियंता महेश पांडेय ने बताया कि मृतक सहदेव पावर कार्पोरेशन में न तो संविदा और न ही दिहाड़ी पर कार्यरत था। उपकेंद्र कैसे पहुंचा और कैसे उसकी मौत हुई पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है।
कराई जा रही जांच
पाॅवर काॅरपोरेशन के अधीक्षण अभियंता ललित कृष्ण का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में आया है। जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।