Amethi News:बिना पंजीकरण चालू मिला अल्ट्रासाउंड सेंटर – Ultrasound Center Found Running Without Registration

संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 30 Aug 2023 11:53 PM IST
अमेठी। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को टिकरी चौराहे पर बिना पंजीकरण चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की है। अल्ट्रासाउंड मशीन जब्त कर ली गई है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है।
सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि आए दिन अवैध तरीके से अल्ट्रासांउड सेंटर चलने की शिकायत मिली थी। एसीएमओ डॉ. राम प्रसाद व डिप्टी सीएमओ डॉ. पीके उपाध्याय ने बुधवार को भेटुआ के टिकरी चौराहे पर स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा। अल्ट्रासाउंड सेंटर से संबंधित कागज मांगे गए लेकिन वह नहीं मिला। मशीन जब्त कर मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है।