Amethi News:रेलवे क्राॅसिंग को लेकर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी – Election Boycott Warning Regarding Railway Crossing

अमेठी। लखनऊ वाराणसी रेल खंड अमेठी ताला खजुरी रेलवे स्टेशन के बीच स्थित बारामासी बंद रेलवे क्रॉसिंग के संचालन को लेकर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी गई है।
लखनऊ-वाराणसी रेलखंड पर अमेठी और ताला खजुरी रेलवे स्टेशन के बीच बारामासी रेलवे क्रॉसिंग (गेट संख्या 106) स्थित है। स्थानीय निवासी धर्मेन्द्र कुमार शुक्ल, हरिश्चन्द्र पांडेय, लल्लन मौर्या, दीपक शुक्ल, दीपक मिश्र, विवेक शुक्ल, रामरजन यादव आदि का कहना है कि उक्त क्रॉसिंग से अमेठी गौरीगंज मार्ग स्थित बारामासी बाजार से बारामासी कोरारी गिरधर शाह सड़क निकलती है।
करीब दो इंटर कॉलेज और कई प्राथमिक विद्यालय स्थित हैं। उक्त क्रॉसिंग से करीब डेढ़ लाख से अधिक राहगीर व 40-45 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण व स्कूली बच्चे अमेठी व अन्य स्थानों पर स्थित स्कूलों में पढ़ने के लिए आवागमन करते हैं। रेलवे की ओर से उक्त क्रॉसिंग को बंद कर दिया गया है। लोगों को क्रासिंग पार करने में काफी दिक्कत हो रही है।
बताया है कि रेलवे अब दीवार बनाकर इसे पूरी तरह क्रॉसिंग को बंद करना चाह रहा है। कई बार रेलवे के उच्चाधिकारियों को पत्र दिया गया। उक्त क्रॉसिंग से पार करते समय कई राहगीर अपनी जान भी गवां चुके हैं। ग्रामीणों ने कहा है कि पूर्व में संचालित फाटक संख्या 106 जो रेलवे से रजिस्टर्ड चल रही है। पत्र में ग्रामीणों द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी गई है।कहा है कि यदि अंडरपास निर्माण व रेलवे क्रॉसिंग का संचालन नहीं किया गया तो क्षेत्र की जनता चुनाव बहिष्कार करने को बाध्य होगी।