Amarujala

Bareilly:प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के तहत 54 गांवों को मिले 20-20 लाख रुपये, होंगे ये कार्य – 54 Villages Of Bareilly Got Rs 20 Lakh Each Under Pm Scheduled Caste Abhyudaya Yojana

54 villages of bareilly got Rs 20 lakh each under PM Scheduled Caste Abhyudaya Yojana

राज्य स्तरीय सलाहकार समिति के सदस्य अभिजीत भारती
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के तहत बरेली जिले के 60 गांवों का चयन किया गया है। इसमें से 54 गांवों को विकास कार्यों के लिए 20-20 लख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। अगले महीने से इन गांवों में सड़क और स्ट्रीट लाइट के काम शुरू हो जाएंगे। 

अभ्युदय योजना की राज्य स्तरीय सलाहकार समिति के सदस्य अभिजीत भारती ने बुधवार को सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत उन गांवों को चयनित किया गया है, जहां अनुसूचित जाति की आबादी 50 फीसदी से अधिक है। उन्होंने योजना की क्रियान्वयन की समीक्षा की है। 

ये भी पढ़ें- CCTV से सामने आया सच: पत्नी की शर्मनाक सच्चाई जानने के लिए घर में लगवाए खुफिया कैमरे, फुटेज देखकर उड़ गए होश

समीक्षा बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा समिति कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे। बैठक के बाद अभिजीत भारती ने बताया कि जिले में सफाई कर्मचारियों को हेलमेट भूत और वर्दी दी जा रही है। इसी तरह नगर निगम क्षेत्र में भी सेफ्टी उपकरण सफाई के दौरान दिए जा रहे हैं अगर कहीं उपकरण न दिए जाने की शिकायत आती है जिम्मेदारों पर कार्रवाई भी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button