Basti News

Basti News:अव्यवस्था से सदर विधायक नाराज, कैली में शुरू किया धरना – Health Faciliti Agitation

संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती

Updated Thu, 31 Aug 2023 12:02 AM IST

health faciliti agitation

कैली अस्पताल में दुव्यवस्थाओ को लेकर सपा के कार्यकर्ताओ धरने पर बैठे

बस्ती। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध ओपेक चिकित्सालय कैली में लापरवाही से आए दिन कोई न कोई परेशान हो रहा है। अधिकारी चुप्पी साधे हैं तो व्यवस्था घिसट रही है। इस स्थिति का सामना बुधवार को सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव के सामने तब उजागर हुई, जब वह बीमार छात्र नेता आदर्श रुद्र पांडेय को देखने चिकित्सालय पहुंचे।

यहां वार्ड में भर्ती मरीजों को वार्ड ब्वाय के सहारे छोड़कर डॉक्टर व मेडिकल स्टॉफ गायब मिला। दोपहर बाद विधायक जब छात्रनेता का कुशलक्षेम जानने पहुंचे तो वार्ड में बताया गया कि छात्रनेता की जांच होनी है, मगर सुबह से कोई उनकी सुध लेने नहीं आया। विधायक ने तत्काल प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार व सीएमओ डॉ. एएन प्रसाद से बात की। इसके बाद भी घंटे भर तक वहां कोई नहीं पहुंचा। इन स्थिति से नाराज विधायक समर्थकों के साथ कैली परिसर में धरने पर बैठ गए।

विधायक ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में इलाज नहीं बल्कि मरीजों को ऊपर वाले के भरोसे छोड़ दिया जाता है। यह स्थिति यहां अक्सर देखने को मिलती है। आरोप लगाया कि यहां के प्राचार्य व सीएमएस भी केवल दिखाने के लिए ही हैं। क्योंकि इनका कोई नियंत्रण अपने मातहतों पर है ही नहीं। कहा कि इस मामले को सड़क से लेकर सदन तक पहुंचाया जाएगा। स्वास्थ्य सेवा के नाम पर कैली में केवल भवन खड़ा कर दिया गया है। छात्रनेता की स्थिति खराब है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button