Basti News:गैरहाजिर मिले 12 शिक्षक व शिक्षामित्र का वेतन बाधित – Salary Of 12 Teachers And Shikshamitras Found Absent, Disrupted

संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Thu, 14 Sep 2023 01:50 AM IST
बस्ती। बीएसए अनूप कुमार ने प्रेरणा पोर्टल के निरीक्षण मॉड्यूल से प्राप्त रिपोर्ट में बिना सूचना के अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर पाए गए 12 शिक्षक/ शिक्षामित्रों का वेतन/मानदेय बाधित किया है। बीएसए के अनुसार इन लोगों ने नियमानुसार पोर्टल पर ऑनलाइन अवकाश नहीं लिया है।
बीएसए कार्यालय के अनुसार बीईओ स्तर से निरीक्षण की आख्या प्रस्तुत की गई। इसमें बनकटी ब्लॉक क्षेत्र में कार्यरत शिक्षामित्र उषा राय, विनोद कुमार पांडेय, हेड मास्टर विनीता अहुजा, दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र में कार्यरत हेड मास्टर गरिमा सिंह, सहायक अध्यापक अशोक कुमार, शिक्षामित्र अशोक कुमार, हर्रैया शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत शिक्षामित्र भूपेन्द्र प्रताप सिंह, रामनगर क्षेत्र में कार्यरत शिक्षामित्र कुसुम जैसवाल, सांऊघाट क्षेत्र में कार्यरत सहायक अध्यापिका कुमकुम त्रिपाठी, कप्तानगंज क्षेत्र में कार्यरत शिक्षामित्र सुनीता देवी और कुदरहा के सहायक अध्यापक राघवेन्द्र मिश्रा अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। इनका अनुपस्थित दिवस का वेतन मानदेय नो वर्क, नो पे के अधीन कर दिया गया है।