Basti News:तीन बजे के बाद अमहट की तरफ नहीं जाने पाएंगे वाहन – Vehicles Will Not Be Able To Go Towards Amhat

संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Sun, 19 Nov 2023 12:57 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
बस्ती। छठ पूजा में डूबते सूरज को अर्ध्य देने के दौरान अमहट घाट की तरफ मार्ग डायवर्जन रहेगा। पूर्वाह्न तीन बजे के बाद से शास्त्री चौक से अमहट की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। सिर्फ छठ पूजा के लिए जाने वाले लोगों को ही उधर वाहन लेकर जाने की अनुमति होगी। उनके लिए अमहट पुल से पहले पार्किंग बनाई गई है।
इस बार घाट पर जाने के लिए ऑडिटोरियम की तरफ से रास्ता तय किया गया है और वापस आने के लिए सर्किट हाउस की तरफ से कचहरी की ओर भेजा जाएगा। इसके अलावा अमहट छठ घाट पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। कोतवाली पुलिस के अलावा महिला थाने की अलग से फोर्स तैनात की गई है।
सीओ सिटी विनय कुमार चौहान ने बताया कि पर्याप्त संख्या में इंस्पेक्टर, एसआई, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। चूंकि वहां महिलाओं की भीड़ ज्यादा होगी। ऐसे में एंटी चेन स्नेचिंग स्क्वायड और महिला पुलिस कर्मियों की ज्यादा तैनाती की गई है। वर्दी के अलावा सिविल ड्रेस में भी पुलिस बल तैनात किया गया है।