Basti News
Basti News:दुकान के सामने ग्राहक की पिटाई – Crime In A Shopkeepar

बस्ती। शहर के मालवीय रोड स्थित करतार चाैराहे के निकट एक किराना स्टोर के सामने दुकान कर्मियों व ग्राहक के बीच कहासुनी हो गई। मामला बढ़ा तो ग्राहक की दुकान कर्मियों ने पिटाई कर दी। रात करीब आठ बजे किराना स्टोर का शटर गिर रहा था, इसी बीच एक युवक कुछ सामान लेने पहुंचा। स्टोर कर्मियों ने कुछ देर तक जवाब नहीं दिया तो ग्राहक नाराज हो गया, जिससे कहा सुनी शुरू हो गई। इसके बाद में स्टोर कर्मियों ने ग्राहक को पीट दिया। पुलिस भी कुछ देर बाद मौके पर पहुंच गई। दोनो पक्षों लोगों से जानकारी ली और रौता चौकी पर ले गई। संवाद