Basti News:दो बाइकों की टक्कर में तीन घायल – Three Injured In Collision Between Two Bikes

संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Mon, 20 Nov 2023 12:39 AM IST
कलवारी। थाना क्षेत्र के गंगऊपुर गांव के पास रविवार को दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, 65 वर्षीय राम कोमल 62 वर्षीय पत्नी सुभावती निवासी कनैला खुर्द थाना कलवारी के साथ बाइक से अपनी बहन के घर भंगुरा थाना कलवारी जा रहे थे। गंगऊपुर गांव के पास कलवारी की तरफ से बाइक से आ रहे जगदीश निवासी सुभावपुर थाना कलवारी से टक्कर हो गई। तीनों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी कुदरहा ले जाया गया। जहां पर स्थिति नाजुक देख डॉक्टर ने जगदीश तथा सुभावती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।