Basti News:पशुपति नाथ जा रहे श्री गंगा कलश यात्रा का स्वागत – Welcome To Ganga Kalash Yatra

25 नवंबर को पशुपति नाथ का होगा अभिषेक
संवाद न्यूज एजेंसी
बस्ती। श्री गंगा कलश यात्रा का सोमवार को हाईवे स्थित संसारीपुर चौराहे पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल के नेतृत्व में स्वागत किया गया। यह यात्रा गंगोत्री धाम से 15 नवंबर को प्रारंभ हुई है। 27 नवंबर को नेपाल स्थित काठमांडू पहुंचकर बाबा पशुपतिनाथ को जलाभिषेक किया जाएगा।
कलश यात्रा का पूजन भी किया गया। लोगों ने कलश की आरती उतारी। यात्रा के साथ चल रहे गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज ने कहा कि श्री गंगा कलश यात्रा पूर्व काल से चली आ रही सनातन वैदिक परंपरा है। गंगोत्री धाम के पटाक्षेप के दिन प्रत्येक वर्ष गंगा जी का दिव्य कलश भरा जाता है। यह विश्व का सबसे बड़ा कलश है, जिसकी क्षमता 800 लीटर से ज्यादा है।
इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि गंगोत्री धाम मां गंगा का उद्गम स्थल है। आज गंगोत्री से लाए गए कलश को स्पर्श करने मात्र से ही गंगोत्री धाम के दर्शन की अनुभूति प्राप्त हो रही है। इस मौके पर तहसीलदार हरैया अनुराग सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता राम सिंगार ओझा, विश्वनाथ ओझा, अंबिका प्रसाद ओझा, लक्ष्मीकांत ओझा, उमाकांत तिवारी आदि मौजूद रहे।