Basti News

Basti News:पांच दिन से लापता वृद्ध महिला का शव तालाब में मिला – Dead Body Of Missing Old Woman Found In Pond

संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती

Updated Wed, 22 Nov 2023 12:58 AM IST

हर्रैया। बड़हर गांव से पांच दिन से गायब वृद्ध महिला का तालाब में शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, बड़हर गांव की मुरता देवी (85) के पति की कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है। 16 नवंबर की रात मुरता देवी अचानक कहीं गायब हो गईं। उनके पुत्र ने घटना की सूचना थाने पर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों के मुताबिक मुरता देवी की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। परिजन रिश्तेदारों व आसपास के गांवों में उनकी खोजबीन कर रहे थे। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे कुछ लोगो ने गांव के पश्चिम तालाब की झाड़ियों में फंसा वृद्ध महिला का शव देखा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव का पहचान की। एसएचओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। संवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button