Basti News:पीड़ित परिवार का हाल जानने अगईभगाड़ पहुंचे ओपी राजभर – Condition Of The Victim’s Family

संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Sun, 19 Nov 2023 12:56 AM IST
फोटो-
– बोले, इस प्रकार की घटनाओं की जितनी निंदा की जाए कम
संवाद न्यूज एजेंसी
बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के अगईभगाड़ गांव में हुई घटना में रवि राजभर की मौत के बाद शनिवार को सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर ढंढास बधाया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं समाज में लोगों को तोड़ने का कार्य करती हैं। घटना की जितनी निंदा की जाए कम होगी।
उल्लेखनीय है कि अगईभगाड़ में ओम प्रकाश राजभर को गाली देने को लेकर हुए विवाद में गांव के ही रवि राजभर की मौत हो गई थी। घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है। शनिवार को मृतक के गांव पहुंचे ओपी राजभर ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए, लोकतंत्र है, लोकतंत्र में हर कोई अपनी बात कहने और सुनने के लिए स्वतंत्र है। अपनी बात कहने पर यदि इस प्रकार की घटनाएं होंगी तो लोगों अपनी बात कहने से डरेंगे, यह स्थिति ठीक नहीं है। मंत्री मंडल के विस्तार पर उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग अपनी पांच राज्यों के चुनाव में व्यस्त हैं। जब खाली होंगे तो उनसे बात करेंगे। इतना जरूर है कि जब मंत्री मंडल का विस्तार होगा तब हम उसमें नजर जरूर आएंगे।