Basti News

Basti News:बदनामी से आहत होकर टेंट व्यवसायी ने की थी खुदकुशी – Tent Hurt By Defamation

गांव के पिता-पुत्र समेत तीन आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

आठ नवंबर की रात वाल्टरगंज थानाक्षेत्र में हुई थी घटना

संवाद न्यूज एजेंसी

बस्ती। गांव के युवक से बहन के मधुर संबंध और बहला-फुसलाकर साथ ले जाने के अपमान को बर्दाश्त न कर पाने की वजह से वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के टेंट व्यवसायी ने खुद को मौत को गले लगा लिया था। आठ नवंबर की रात हुई इस आत्महत्या के मामले में रविवार को नया मोड़ आ गया। मृतक के परिवार के लोगों ने गांव के तीन लोगों आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। ने आत्महत्या के लिए उकसाने और अपहरण का केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार, वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का 22 वर्षीय युवक टेंट हाउस का व्यवसाय करता था। गांव के चौराहे पर दुकान थी। आठ नवंबर की रात में कहीं से खाना खाने के बाद आकर दुकान पर सो गया था। नौ नवंबर की सुबह उसका शव फंदे से लटका शव पाया गया था। जानकारी होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ की। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्र किए। पोस्टमार्टम में हैंगिंग आने के बाद पुलिस ने भी आत्महत्या मान लिया, मगर शनिवार को इसमें सनसनीखेज खुलासा हुआ।

मृतक युवक के पिता की तरफ से तहरीर दी गई कि उसके परिवार को नीचा दिखाने के लिए गांव के बृजेश ने उसकी बेटी को मोहरा बनाया। उसके प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ अश्लीलता की। पांच नवंबर की रात में बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। बाद में उसके परिवार के लोग मृतक को धमकी देने लगे। इससे वह गहरे सदमे में आ गया। इसी सदमे की वजह से उसने आठ नवंबर की रात आत्महत्या कर ली। एसओ ने बताया कि गांव के ही बृजेश शुक्ला, उमेश शुक्ला और दिनेश शुक्ला के खिलाफ केस दर्ज कर तफ़्तीश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button