Basti News

Basti News:बीएसए कार्यालय पर धरना को लेकर बनी रणनीति, दी गई जिम्मेदारी – Teachers Agitation

संवाद न्यूज एजेंसी

मुंडेरवा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर पांच सितंबर को बीएसए कार्यालय पर शिक्षक समस्याओं के लिए धरना आयोजित होगा। इसे लेकर कन्या प्राथमिक विद्यालय मुंडेरवा में बनकटी के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की गई।

सदर तहसील के अध्यक्ष उमाकांत शुक्ल ने कहा कि सरकार शिक्षक समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है। शिक्षकों को सुविधा देने के मामले में सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है। सरकार को शिक्षकों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। जब शिक्षक समस्या ग्रस्त रहेंगे तो स्वच्छंद मन से शिक्षण कार्य नहीं करेंगे। बनकटी ब्लाॅक अध्यक्ष सुरेश गौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार पुरानी पेंशन को बहाल नहीं किया जा रहा। एक तरफ राजनीतिक दलों द्वारा तीन-तीन पेंशन ली जा रही है, जबकि शिक्षकों-कर्मचारियों को एक भी पेंशन नहीं दी जा रही है। शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेस सुविधा मिलना चाहिए।

इसी क्रम में संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हृदय विकास पांडे ने कहा कि जनपद मुख्यालय पर आयोजित होने वाले धरने में शिक्षक सत प्रतिशत भाग लेंगे। उपाध्यक्ष कृष्णकांत तिवारी ने कहा अब समय आ गया है कि संगठन के नेतृत्व में एकजुट हो जाएं, जिससे सरकार मांगों पर विचार करें, अन्यथा की स्थिति में आंदोलन करना संगठन की मजबूरी होगी।

इस मौके पर अशोक पांडेय, चंद्र प्रताप पाल, अनिल पाठक, मोहम्मद असलम, सुनील भट्ट आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button