Basti News

Basti News:महिला की चेन छीनकर भागने वाला बदमाश गिरफ्तार – The Criminal Who Ran Away After Snatching A Woman’s Chain Was Arrested

संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती

Updated Thu, 14 Sep 2023 01:53 AM IST

बस्ती। कप्तानगंज थाने के नकटीदेई बुजुर्ग में घर के सामने बैठकर चावल बीन रही महिला के गले से सोने की चेन छीनकर भागने वाले बदमाश को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। एसओ कप्तानगंज रोहित कुमार उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रणजीत यादव निवासी उसरापार थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को लूट के आभूषण आदि के साथ गिरफ्तार किया। एसओ के अनुसार दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास थानाक्षेत्र के कौडीकौल से पिकौरा बारी जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया।

16 जून को नकटीदेई बुजुर्ग निवासी दुर्गा प्रसाद की मां चंद्रभावती देवी सुबह साढ़े सात बजे घर के बाहर बैठकर चावल बीन रही थीं। उसी समय बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन छीनकर भाग गए। पुलिस केस दर्ज कर छानबीन कर रही थी। एक अन्य आरोपी की पुलिस को अभी तलाश है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button