Basti News:मां की डांट से नाजार दो बहनें बभनान पहुंचीं – Two Sisters Face Scolding From Their Mother

पुलिस किशोरियों के मां को बुलाकर सौंपा
संवाद न्यूज एजेंसी
बभनान (बस्ती)। हर्रैया तिराहे पर बस स्टाफ के पास सोनहा थाना क्षेत्र के भानपुर की रहने वाली दो नाबालिग सगी बहनें मां की डांट से नाराज होकर भटकते हुए पहुंच गईं। इसकी सूचना सभासद अखिलेश शर्मा ने बभनान चौकी को दी। पुलिस ने दोनों को साथ ले गई। बाद में दोनों को उनकी मां को बुलाकर सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार, रविवार को सोनहा थाना क्षेत्र के भानपुर निवासी दो किशोरियां घर से नाराज होकर निकलीं। वह भटकते हुए बभनान पहुंच गईं। उन्होंने बताया कि मां की डांट से नाराज होकर काम की तलाश में घर से निकल आई हैं। सुभाष नगर वार्ड के सभासद अखिलेश शर्मा ने इसकी सूचना बभनान पुलिस को दी।
पुलिस ने दोनों के पास से मिले मोबाइल फोन नंबर पर कॉल करके परिजनों को बुलाया।बभनान पुलिस चौकी पर पहुंची उनकी मां ने बताया कि चार बच्चों को लेकर किराए के मकान पर बस्ती जिगिना चौराहे के पास रहती हैं। घर-घर चौका बर्तन कर भरण-पोषण कर रही हैं। शनिवार की देर शाम डांट दिया था। बभनान चौकी प्रभारी धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि दोनों सगी बहनों को उनकी मां उर्मिला को सौंप दिया गया है।