Basti News

Basti News:मारपीट की तीन घटनाओं में सात के विरुद्ध केस – Case Against Seven In Three Incidents Of Assault

मारपीट की तीन घटनाओं में सात के विरुद्ध केस-

कोतवाली,पुरानी बस्ती व छावनी थाना क्षेत्र का मामला

संवाद न्यूज एजेंसी

बस्ती। अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट की तीन घटनाओं में संबंधित थानों की पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

कोतवाली क्षेत्र के रौतापार मोहल्ले की रहने वाली विलावती देवी पत्नी राम सुभावन ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि 18 नवंबर को कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश व भूमि विवाद को लेकर उनके बेटे लवकुश को अपशब्द कहा। विरोध करने पर मारा पीटा। जब वह, उनके पति और बेटियां उसे बचाने पहुंची तो आरोपितों ने उन्हें भी अपशब्द कहते हुए मारा पीटा तथा जान से जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच उनके बेटी का मंगलसूत्र गिर गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित धर्मेन्द्र,जितेन्द्र, सुरेन्द्र व उनकी मां फूलादेवी निवासी रौतापार के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

इसी क्रम में पुरानी बस्ती थाने के धमौरा गांव निवासी शिव कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 नवंबर को वह धान लेने अपने रसनी स्थित पुराने घर धान लेने गया था। इसी बीच गांव के ही राम प्यारे व उनके पुत्र अतरेश ने पुरानी रंजिश को लेकर उन्हें अपशब्द कहा। विरोध करने पर मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। वहीं छावनी थाने के अर्जुनपुर ग्राम पंचायत निवासी रेखा पुत्री जज्जी का आरोप है कि गांव के राकेश गुप्ता ने आपसी विवाद को लेकर उन्हें व उनकी भाभी संगीता को अपशब्द कहते हुए मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। उनकी मोबाइल भी तोड़ दी। पुलिस, तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button