Basti News:विश्व हिंदू महासंघ ने स्वामी प्रसाद मौर्य का फूंका पुतला – Agitation Against Politician


विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओ ने करूवा बाबा चौराहे पर स्वामी प्रसाद मौर्य का किया पुतला दहन
संवाद न्यूज एजेंसी
बस्ती । विश्व हिंदू महासंघ ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल चौराहे के पास एमएलसी और सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका।
जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार हिन्दू धर्म के विरूद्ध जानबूझकर जहर बोल रहे हैं। मांग किया स्वामी प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाय। सपा के शह पर वे हिन्दू धर्म को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। स्वामी प्रसाद मौर्य ने बयान दिया था कि हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है। जिसको आप धर्म मानते हो वह इनका धंधा है। जो उप्र का माहौल बिगाडने का षड़यंत्र कर रहे हेैं, उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाय। इस मौके पर राकेश सिंह, रामनाथ चतुर्वेदी, अरुण प्रताप सिंह, अजय सिंह, अजय मिश्रा, संदीप तिवारी, बिंदु गोपाल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।