Basti News

Basti News:सरयू में स्नान करने जा रही श्रद्धालु की बाइक से गिरकर मौत – Devotee Dies After Falling From Bike

संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती

Updated Mon, 20 Nov 2023 12:08 AM IST

मुंडेरवा थाने के अमरडोभा गांव की रहने वाली थीं कुशलावती

संवाद न्यूज एजेंसी

कुदरहा। लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा-महादेवा मार्ग के मरवटिया मोड़ के पास अचानक बाइक के सामने कुत्ता आ जाने से फिसलकर गिर गई। बाइक पर बैठी 55 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को एंबुलेंस से सीएचसी कुदरहा भिजवाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, मुंडेरवा थाना क्षेत्र के अमरडोभा निवासी 55 कुशलावती पत्नी रघुराज यादव रविवार को बेटे बृजेश के साथ सरयू नदी में स्नान करने नौरहनी घाट जा रही थी। जैसे ही वह कुदरहा-महादेवा मार्ग के मरवटिया मोड़ के पास पहुंचे, तभी अचानक बाइक कुत्ते से टकरा गई। इससे बाइक अनियंत्रित हो गिर गई। कुशलावती गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौत की सूचना घर पर पहुंचते ही कोहराम मच गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button