Basti News
Basti News:सात आरोपियों का शांतिभंग की आशंका में चालान – Disturbance Of Peace Of Seven Accused

संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Tue, 21 Nov 2023 01:09 AM IST
सात आरोपियों का शांतिभंग की आशंका में चालान
टिनिच। गौर थाना क्षेत्र के टिनिच पुलिस चौकी क्षेत्र के अजगैवा जंगल, नोनहा व अर्जनवीरो गांव में जमीन को लेकर विवाद हो गया। पुलिस ने सात लोगों का शांतिभंग की आशंका में चालान किया है। टिनिच चौकी प्रभारी सचिन्द्र ने बताया कि सूरज यादव, सियाराम यादव, श्रीराम यादव, दीपक यादव, विशाल गौतम उर्फ सोनू और राम प्रकाश पर यह कार्रवाई की गई है। संवाद