Basti News

Basti News:स्पैम और इंटरनेट कॉल के कारण मुश्किल में पुलिस – Crime Case Investigation

बस्ती। हरियाणा-पंजाब में कुख्यात बिश्नोई गैंग का हवाला देकर इलेक्ट्राॅनिक्स कारोबारी व विहिप नेता से फोन पर रंगदारी मांगने के मामले ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है। मगर कॉल करने वाला पुलिस के पैंतरों से दो कदम आगे चल रहा है। हाईटेक मोबाइल तकनीक का सहारा लेकर वह अब तक गच्चा देने में कामयाब है। कभी इंटरनेट कॉल तो कभी स्पैम नंबरों से वह कॉल कर रहा है। यही वजह है कि चार दिन से उसके पीछे लगी पुलिस उसकी जानकारी हासिल कर पाने में अब तक कामयाब नहीं हो पाई है। व्यापारी नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को भी उसकी कॉल आ रही थी, मगर वह रिसीव नहीं किया।

उधर, प्रकरण की छानबीन कर रहे एसओ पुरानी बस्ती महेश सिंह का दावा है कि पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं। उन्हें भरोसा है कि उसके जरिये पुलिस जल्द रंगदारी मांगने वाले का पता लगा लेगी। हालांकि इसमें देर होने की वजह से व्यापारी का परिवार भय के माहौल में जी रहा है। नीरज गुप्ता ने बताया कि उन्होंने घर से निकलना लगभग बंद कर दिया है।

चार दिन से सुर्खियों में है प्रकरण

विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत बस्ती इकाई के जिला धर्म प्रसार प्रमुख व इलेक्ट्राॅनिक्स के थोक कारोबारी नीरज कुमार गुप्ता के पास डेढ़ महीने से रंगदारी मांगने के लिए फोन आ रहे हैं। हालांकि चार दिन पहले पुलिस से शिकायत करने के बाद यह प्रकरण सुर्खियों में आया। असल में 12 जुलाई से 26 अगस्त के बीच उनके पास अलग-अलग नंबरों से करीब पचास कॉल आ चुकी हैं। वह कहता है कि रुपये गूगल-पे कर दो वरना अंजाम बुरा होगा।

12 जुलाई को आई थी पहली कॉल

नीरज गुप्ता के अनुसार उनके पास पहला फोन 12 जुलाई को रात करीब 10 बजे आया था। रात 12 बजे के बीच चार-पांच नंबरों से कई बार कॉल आए, जिसमें 50 लाख रुपये की डिमांड है। इसका इंतजाम कर लो, वरना तुम जानो और तुम्हारा काम जाने। उस समय नीरज गुप्ता अमरनाथ की यात्रा पर थे। 16 जुलाई को उसका फिर फोन आया। फिर उसने नंबर बदल-बदल कर कई बार बात किया। उसने धमकी दी कि रुपये का इंतजाम कर लो, वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा। अपनी मजबूरी और बाहर होने की बात कहकर व्यापारी ने उससे कुछ मोहलत मांगी। इसके बाद 25 अगस्त को रात 8:10 बजे से 9:20 बजे के बीच अलग-अलग 50 से अधिक नंबरों से कॉल आई। दहशत के मारे जिसमें कुछ कॉल को नीरज गुप्ता ने रिसीव किया और कुछ को छोड़ दिया। फिर वह धमकाने लगा कि नहीं कुछ तो तीन लाख रुपये का इंतजाम कर लो। वरना जान से मार दिए जाओगे।

पुलिस ने सोमवार को नीरज की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी।

पुलिस के रडार पर छह संदिग्ध

विहिप नेता व इलेक्ट्राॅनिक्स व्यावसायी नीरज गुप्ता से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस कई पहलुओं पर काम कर रही है। एक तरफ रंगदारी मांगने के पुराने प्रकरण में कुछ वर्षों में सामने आए बदमाशों की कुंडली खंगाल रही है, वहीं व्यापारी के करीबियों पर भी शक की सूई घूम रही है। इस तरह से छह लोगों को खास तौर से पुलिस ने रडार पर ले रखा है। जिले के उन बदमाशों को भी पुलिस टटोल रही है जो तिहाड़ या पश्चिम की अन्य जेलों में या तो कभी बंद रहे हैं या इन दिनों हैं। इसकी वजह बिश्नोई गैंग से उनका कनेक्शन तलाशना बताया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button