Basti News:हर बात के लिए खुद को दोषी मानना मानसिक रोग का लक्षण – Health Problem

बनकटी। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता का आयोजन चंद्र गुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय मथौली में मंगलवार को किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि मानसिक रोगों के तमाम लक्षण होते हैं। हर बात के लिए खुद को दोषी बताना मानसिक रोग का लक्षण है। मानसिक रोग विशेषज्ञ डाॅ. अनिल कुमार दुबे ने छात्राओं को बताया कि नींद न आना, अत्यधिक नींद आना, बीच-बीच में नींद टूटना, तनाव, उलझन, घबराहट, बेचैनी, चिड़चिड़ापन, जीवन के प्रति निराश का भाव, आत्म विश्वास में कमी महसूस करना, हर बात पर खुद को दोषी बताना, शक, बेवजह हंसना, भूत प्रेत, देवी देवता, जिन्न आदि के साए जैसी महसूस होना मानसिक रोग के लक्षण हैं।
उक्त लक्षण यदि किसी में दिखें तो उसे मानसिक रोग डॉक्टर को जरूर दिखाएं। प्रबंधक डाॅ. अनिल कुमार मौर्य ने कहा कि मानसिक रोगों के प्रति व्यापक स्तर पर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। प्राचार्य डाॅ. अनीता मौर्य अच्छे विचाराें को आत्मसात कर मानसिक रोगों से बचा जा रहा है। मौके पर नोडल अधिकारी डॉ. सुनील कुमार गौतम, ज्योति पाल, सरोज मौर्य, शाहनुमा अंजुम, शुनील कुशवाहा, कृपा शंकर मौर्य आदि मौजूद रहे।