Bhaskar News
Chargesheet filed against Ashraf’s brother-in-law Saddam | बरेली सेंट्रल जेल में बनी थी उमेशपाल की हत्या की प्लानिंग, जेल में अशरफ से सद्दाम ने मिलवाए थे शूटर

बरेली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

28 सितंबर को बरेली एसटीएफ ने सद्दाम को किया था अरेस्ट।
बरेली सेंट्रल जेल प्रकरण में अशरफ के साले सद्दाम के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। बरेली सेंट्रल जेल में ही उमेशपाल हत्या की प्लानिंग बनाई गई थी, जिसके बाद शूटरों ने 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेशपाल की बम बौर बोली बरसाकर हत्या कर दी थी।
सेंट्रल जेल-2 बरेली में बंद रहने के दौरान माफिया अशरफ से