Bhaskar News
CM Yogi will crown Lord Shri Ram-Sita with gold crown.Ayodhya. Bada Bhaktmal. Cm Yogi Adityanath. UP Government | 24 नवंबर को अयोध्या के बड़ा भक्तमाल में आऐंगे, चांदी से बने आभूषणों पर है एक किलो सोने की परत

अयोध्या3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भगवान श्रीराम और सीता को 24 नवंबर को पहनाए जाने वाले आभूषणों को दिखाते बड़ा भक्तमाल के महंत अवधेश कुमार दास दाएं और जानकीघाट बड़ा स्थान के महंत जनमेजय शरण।
24 नवंबर को अयोध्या के बड़ा भक्त माल में मंदिर के साकेतवासी आचार्य रामशरण दास की पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ आऐंगे। वे इस अवसर पर मंदिर के गर्भगृह में विराजमान भगवान श्रीराम और सीता को सोने का मुकुट,छत्र,कुंडल और हार आदि अपने हाथों से पहनाऐंगे।

बड़ा भक्तमाल के महंत अवधेश कुमार दास
सोने का मुकुट और कुंडल आदि को मंदिर से जुड़े भक्तों के सहयोग