Bhaskar News
Dubai based couple involved in betting arrested | गाजियाबाद में फ्लैट पर छापेमारी, बैंक खातों में करोड़ों रुपए के लेनदेन की आशंका

गाजियाबाद3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सौरभ जैन और रूपाली जैन दिल्ली में शाहदरा इलाके के रहने वाले हैं। कपड़े के बिजनेस में घाटा होने पर सट्टा खिलवाना शुरू किया था।
वर्ल्ड कप में ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे दिल्ली के एक कपल को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये कपल दुबई बेस्ड एप्लिकेशन के जरिये सट्टा खिलवा रहा था। अनुमान है कि इस कपल के जरिये अभी तक पांच करोड़ रुपए का लेनदेन दुबई के खातों में किया गया है। पुलिस अभी तक ये बात स्पष्ट नहीं कह पा रही है कि दुबई बेस्ड एप महादेवा थी या कोई और। पुलिस अधिकारी सिर्फ आगे की जांच जारी रखने की बात कह रहे हैं।
नंदग्राम थाना पुलिस ने बताया, राजनगर एक्सटेंशन में विंडसर