Bhaskar News
Duhiya murder case: STF caught 5 murderers | घटना का फर्जी खुलासा करने पर स्वाट प्रभारी पर गिरी गाज, 17 अक्टूबर को हुई थी हत्या

उन्नाव3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

उन्नाव में एक माह पूर्व हुए दूधिया मर्डर केस में नया मोड़ आया है। पहले भेजे गए आरोपियों के परिजनों ने हाईकोर्ट में अपील कर घटना की निष्पक्ष जांच की मांग थी। जिस पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर हरकत में आई लखनऊ एसटीएफ की टीम ने 5 गुनाहगार को लखनऊ से धर दबोचा और हत्या में प्रयोग किया गया वाहन व एक तमंचा भी बरामद किया। पुलिस ने जांच पड़ताल में रविवार को चार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जब कि एक को थाने से मुचलके पर छोड़ा गया। इस मामले में एसपी ने स्वाट प्रभारी को हटा दिया।
औरास थाना क्षेत्र के नरमनी निवासी संतोष यादव वर्तमान में