Bhaskar News

Expiry date of snacks by contractors at railway station | मूल्य से किया जा रहा छेड़छाड़, एक्सपायरी स्नैक्स पर डाली जा रही दूसरी एक्सपायरी डेट

गोंडा3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गोंडा में रेल की साख को बट्टा लगा रहे ठेकेदारों का एक मामला सामने आया है। जहां पर देश की नामी कंपनी का नाम डुबाया जा रहा है। जिसमें एक्सपायरी स्नैक्स की डेट बदल कर उससे छेड़छाड़ की जा रही है। स्नैक्स की मैन्युफैक्चरिंग एक्सपायरी और मूल्य डेट से छेड़छाड़ करके स्नैक्स की डेट और मूल्य बदलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से एक्सपायरी स्नैक्स की मैन्युफैक्चरिंग एक्सपायरी डेट और मूल्य को मिटाया जा रहा है। दूसरा एक्सपायरी डेट और ज्यादा मूल्य लगाया जा रहा है। इन्हीं स्नैक्स को रेलवे स्टेशन के स्टॉल पर बेचा जाता है। जहां इनकी बिक्री की जाएगी। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद गोंडा के रेलवे विभाग में हड़कंप बचा हुआ है। पूरे मामले में जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

युवक एक्सपायरी स्नैक्स की मैन्युफैक्चरिंग एक्सपायरी डेट और मूल्य को मिटाता हुआ।

युवक एक्सपायरी स्नैक्स की मैन्युफैक्चरिंग एक्सपायरी डेट और मूल्य को मिटाता हुआ।

दरअसल गोंडा रेलवे स्टेशन पर लगाए गए स्टॉल पर चिप्स,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button