Amarujala

G20 Summit:वाराणसी में Sfwg की आखिरी बैठक का आगाज, 80 डेलिगेट्स वित्त रिपोर्ट को देंगे अंतिम रूप – G20 Summit Last Meeting Of Sfwg Begins In Varanasi 80 Delegates Will Finalize Finance Report

G20 Summit Last meeting of SFWG begins in Varanasi 80 delegates will finalize finance report

वाराणसी में विदेशी मेहमानों का भव्य स्वागत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी के नदेसर स्थित ताज होटल में बुधवार को चौथी जी20 की सतत वित्त कार्य समूह (एसएफडब्ल्यूजी) की आखिरी बैठक का आगाज हुआ। दो दिवसीय इस बैठक में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि सतत वित्त रिपोर्ट को अंतिम रूप देंगे। बैठक में विभिन्न देशों से आए 80 मेहमान मुख्य रूप से जी20 सतत वित्त रोडमैप के कार्यान्वयन में हुई प्रगति पर सदस्य आपस में विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

सूचीबद्ध कार्यों के क्षेत्राधिकार के अलावा संबंधित हितधारकों की ओर से प्रगति पर चर्चा होगी। रिपोर्ट में नेताओं की ओर से स्वागत की सिफारिशों के साथ-साथ दो सार-संक्षेप शामिल होंगे। 2023 जी20 सतत वित्त रिपोर्ट को संयुक्त रूप से अपनाने के लिए वाराणसी में चौथी एसएफडब्ल्यूजी बैठक है। इसके पहले गुवाहाटी में पहली, उदयपुर में  दूसरी और महाबलीपुरम में तीसरी बैठक हो चुकी है।

भव्य स्वागत से अभिभूत हुए मेहमान

एसएफडब्ल्यूजी की बैठक में शामिल होने के लिए 80 मेहमान मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत से अभिभूत मेहमानों ने खुले मन से आभार जताया।   बाबतपुर एयरपोर्ट पर मेहमानों का काशी की परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। मेहमानों को पहले तिलक लगाया गया। फिर माला पहनाई गई। अंगवस्त्र देने के बाद उनकी आरती भी उतारी गई। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button