Bhaskar News

gangster shot and caught in encounter | झांसी में लूट की वारदात को अंजाम दिया था, दो साथी अंधेरा का फायदा उठाकर भागे

झांसी33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
झांसी में मुठभेड़ में गोली लगने से सुमित यादव घायल हो गया। - Dainik Bhaskar

झांसी में मुठभेड़ में गोली लगने से सुमित यादव घायल हो गया।

झांसी में रविवार रात को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से गोलीबारी में गैंगस्टर के पैर में गोली लगी है। घायल होने पर पुलिस ने उसको पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। तीनों ने कुछ समय पहले ही लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद से पुलिस उनकी तलाश में लगी थी। रविवार रात को वे फिर से वारदात करने आए तो पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। घायल गैंगस्टर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घिरता देख पुलिस पर झौंका फायर

बल्लमपुर रोड पर मुठभेड़ के बाद मौके पर जांच करती पुलिस।

बल्लमपुर रोड पर मुठभेड़ के बाद मौके पर जांच करती पुलिस।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले प्रेम नगर थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट की वारदात हो गई थी। तब से पुलिस टीम बदमाशों की तलाश लगी थी। सीसीटीवी और सर्विलांश की मदद से तीन आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही थी। रविवार रात को तीनों आरोपी फिर से वारदात को अंजाम देने की फिराक में बल्लमपुर रोड पर तिगैला तिराहा के पास खड़े थे। मुखबिर की सूचना पर प्रेमनगर थानाध्यक्ष और स्वाट टीम प्रभारी ने टीम के साथ घेराबंदी की। घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जबावी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि दो आरोपी भाग गए।

जिला बदर है आरोपी

एसपी सिटी ने बताया कि पैर में गोली लगने ने ललितपुर के तालबेहट थाना क्षेत्र के झझरघाट निवासी सुमित यादव (25) घायल हो गया। उसके ऊपर लूट, गैंगस्टर समेत अन्य धाराओं में 10 मुकदमे दर्ज है। फिलहाल वह जिला बदर भी है। उसे मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया है। मौके से फरार दो बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही हैं।

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button