Bhaskar News
Ghanshyam Chauhan becomes in-charge of Azamgarh | गोरक्ष प्रांत और काशी प्रांत के पदाधिकारियों के साथ भाजपा प्रदेश महामंत्री करेंगे बैठक

आजमगढ़4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आजमगढ़ में गोरक्ष प्रांत और काशी प्रांत के पदाधिकारियों के साथ भाजपा प्रदेश महामंत्री करेंगे बैठक।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने प्रदेश के कई जिलों के प्रभारी बदले हैं। इस क्रम में आजमगढ़ का प्रभारी घनश्याम चौहान को बनाया गया है। जबकि बलिया के पूर्व मंत्री रहे आनंद शुक्ला को मऊ जिले की जिम्मेदारी दी गई है जबकि आजमगढ़ जिले की लालगंज लोकसभा से पूर्व सांसद रही नीलम सोनक को बलिया जिले का प्रभारी बनाया गया है। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय का कहना है कि नई टीम के गठन के बाद पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी। और आने वाले समय में इसका फायदा पार्टी को मिलेगा। इसके साथ ही प्रदेश महामंत्री रहे गोविन्द नारायण शुक्ला को अब गोरखपुर क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है।
गोरक्ष प्रांत और काशी प्रांत के पदाधिकारियों की बैठक करेंगे