Amarujala

Ghosi Bypoll:’घोसी में मतदाताओं को धमका रही पुलिस’, आईजी आजमगढ़ से शिवपाल यादव ने की शिकायत – Shivpal Yadav Will Meet Ig Azamgarh With 10 Mlas Today Protest Against Unilateral Action In Ghosi

Shivpal Yadav will meet IG Azamgarh with 10 MLAs today protest against unilateral action in Ghosi

आईजी आजमगढ़ से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


घोसी उपचुनाव में पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने सोमवार को आईजी आजमगढ़ अखिलेश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि घोसी में सरकार का प्रेशर कम वोटिंग कराने का है। इस कवायद में थाना प्रभारी और सीओ लगे हैं। मुस्लिम मतदाताओं को वोटिंग से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। सपा नेता ने चुनाव आयोग से भी शिकायत करने की बात कही। 

सुबह करीब 11 बजे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक आलम बदी आजमी, नफीस अहमद और निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के साथ आईजी अखिलेश कुमार के कार्यालय पहुंचे। आईजी से बातचीत में घोसी उपचुनाव में सत्ता के दुरुपयोग की शिकायत की।

इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि घोसी विधानसभा अंतर्गत आने वाले दो थानों घोसी और गोलागंज के प्रभारियों के साथ ही साथ सीओ विनीत सिंह व अरूण सिंह गांव-गांव व मोहल्लों में घूम कर मतदाताओं को मतदान करने को लेकर धमका रहे है। खासतौर से मुस्लिम मतदाताओं को धमकाया जा रहा है। जबकि हम चाहते हैं कि घोसी में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव हो।

ये भी पढ़ें: वोटिंग से पहले अखिलेश यादव की अपील पर ओपी राजभर का पलटवार, बोले- घोसी में सपा होगी साफ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button