Bhaskar News
Girlfriend went to get married, lover’s dead body was found hanging | युवक की दूसरी जगह तय हुआ था रिश्ता, मां बोली- मेरे बेटे की हत्या कर शव लटकाया

बरेली9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जावेद की फाइल फोटो।
बरेली के बहेड़ी में 22 साल की एक युवती अपने गांव के ही प्रेमी से शादी की जिद करने लगी। युवती ने कहा कि मैं शादी करूंगी तो अपने प्रेमी के साथ ही करुगी। जहां युवती जबरन आरोपी के घर तक पहुंच गई, बार में परिजन किसी तरह मामले को शांत कराते हुए युवती को अपने घर ले गए। वहीं 2 घंटे बाद युवक का शव फंदे पर लटका मिला।
गुलड़िया अता हुसैन गांव की वारदात