Gorakhpur News:अमृत सरोवर की तरह खूबसूरत बनेगा बिचाऊपुर का पोखरा – Construction Work

नगर आयुक्त ने वार्ड 54 का किया निरीक्षण, पार्षद ने की थी पोखरे के सुंदरीकरण की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने वार्ड नंबर 54 उर्वरक नगर का बुधवार को निरीक्षण किया। स्थानीय पार्षद ने बताया कि तेनहुई और बिचाऊपुर के बीच स्थित पोखरे पर छठ पूजा में करीब छह हजार श्रद्धालु आते हैं। यदि इस पोखरे का सुंदरीकरण कर दिया जाए तो लोगों के लिए सहूलियत मिलेगी। उन्होंने मौके पर ही अवर अभियंता राजकुमार को पोखरे को अमृत सरोवर की तरह विकसित कराने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने वार्ड में सड़क, नाली, साफ-सफाई, नालियों और पार्कों की स्थिति के साथ डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की भी जानकारी ली। वार्ड में कुछ जगहों पर स्ट्रीट लाइटें जलती मिलीं। जबकि कई जगहों पर स्ट्रीट लाइटें खराब मिलीं। उन्होंने स्ट्रीट लाइटें को सही करने का सहायक अभियंता अशोक सिंह को निर्देश दिया। वार्ड में कई जगह नाला सिल्ट और कूड़े से भरा मिला। नालियों की सफाई नहीं होने से उसका पानी सड़क पर फैला था। मौके पर सफाई निरीक्षक को निर्देशित करते हुए वार्ड में नियमित सफाई के साथ एंटी लार्वा का छिड़काव और शाम को फॉगिंग कराने का निर्देश दिया। वार्ड में सीलिंग की दो एकड़ 63 डिस्मिल जमीन दिखाई गई। तहसीलदार को पैमाइश करने का निर्देश दिया।