Gorakhpur News:जिला अस्पताल में एक, बीआरडी में डेंगू के दो मरीज मिले – Heath Problem

-अब तक 20 केस मिले, पिछले साल भी अगस्त में मिले थे 21 केस
-डॉक्टर सितंबर-अक्तूबर को डेंगू के लिहाज से मान रहे खतरनाक
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। जिले में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को भी तीन मामले सामने आए। इसमें दो गोरखपुर के और एक कुशीनगर का है। जिले में अब डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 20 हो गई है। पिछले साल भी अगस्त में 21 मामले सामने आए थे।
अगस्त के पहले सप्ताह तक जिले में डेंगू के केवल चार मामले थे। 15 अगस्त के बाद केस बढ़ने शुरू हुए। बुधवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में डेंगू के दो मामले सामने आए। इसमें से जिले के हरपुर बुदहट निवासी 20 वर्षीय युवक में डेंगू की पुष्टि हुई। परिजन उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए लेकर आए थे। मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग में उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा खजनी निवासी 12 वर्षीय बालक में भी डेंगू की पुष्टि हुई है। उसे जिला अस्पताल के बाल रोग विभाग के इंसेफेलाइटिस वार्ड में भर्ती किया गया है।
इसके अलावा बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कुशीनगर के सेमरा हरदो पट्टी निवासी 18 वर्षीय युवक भी डेंगू पॉजिटिव मिला है। उसे परिजन इलाज के लिए बीआरडी लेकर आए थे। जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि बुधवार को 326 जगह सोर्स रिडक्शन (पानी के बर्तन में लार्वा की तलाश) किया गया। अब तक 5503 जगहों पर सोर्स रिडक्शन हो चुका है। इसके अलावा 3549 लोगों के नमूनों की जांच हुई है, जिसमें से 282 नमूनों की जांच एलाइजा किट के जरिए की गई।